Mahakumbh 2025: ट्रेन न तो बस सही… बस कैसे भी पहुंच जाएं महाकुंभ, समस्तीपुर से 200 लोगों का जत्था रवाना

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में एक बार फिर से भारी भीड़ पहुंच रही है. लोग किसी भी तरह बस प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं. ट्रेन में अधिक भीड़ होने के बाद लोग सड़क मार्ग से महाकुंभ के लिए रवाना हो रहे हैं. समस्तीपुर से करीब 200 लोगों का जत्था एक साथ प्रयागराज के लिए रवाना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 11, 2025 12:52 PM

Mahakumbh 2025: देश के अलग-अलग कोनों से लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में आज बिहार के समस्तीपुर जिले के अलग-अलग जगहों से महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जत्था सड़क मार्ग से रवाना हुआ. लोगों का कहना था कि ट्रेनों में हो रही भीड़ के कारण हमलोगों ने सड़क मार्ग को चुना है. जिले के कल्याणपुर प्रखंड से बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा के नेतृत्व में 200 से अधिक लोगों का जत्था प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुआ है. महाकुंभ के साथ ही वे लोग अयोध्या, काशी, चित्रकूट और विंध्याचल में भी दर्शन करेंगे. 

किसी तरह प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं श्रद्धालु

श्रद्धालुओं का जत्था अलग-अलग बसों और छोटे वाहनों से झंडा बैनर लगा कर जिले से रवाना हुए हैं. प्रयागराज में जुट रही बेकाबू भीड़ के बावजूद भी लोगों की भक्ति कम नहीं हो रही है. लोग इस 144 साल बाद बनने वाले महायोग में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना चाहते हैं. हालांकि, प्रयागराज और आसपास के जिलों में सड़क मार्ग पर ट्रैफिक अत्यधिक है. लंबी-लंबी जाम लग रही हैं. 24-30 घंटे से गाड़ियां फंसी हैं. प्रशासन लोगों से वापस जाने के की अपील कर रही है. इसके बावजूद भी लोगों की आस्था कमजोर नहीं पड़ रही है. लोग किसी न किसी माध्यम से बस प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेन छूटने पर यात्रियों ने किया हंगामा

भीड़ का आलम मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी देखने को मिला. सोमवार शाम को पवन एक्सप्रेस छूटने पर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. एसी-2 से लेकर थर्ड एसी व स्लीपर के करीब 100 ऐसे यात्री नहीं चढ़ पाए, जिनका टिकट पहले से कन्फर्म था. धक्का-मुक्की और भीड़ के कारण यात्री कोच के गेट तक भी नहीं पहुंच सके. जिसके बाद प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय व सीआइटी कार्यालय में यात्रियों ने हंगामा किया. यात्री दूसरी व्यवस्था करने या पैसा वापसी की मांग पर अड़े थे.

ALSO READ: Video: महाकुंभ जाने वाले लोग तोड़फोड़ पर उतरे, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के शीशे को ट्रेन से किया अलग

Next Article

Exit mobile version