ओबीसी एसोसिएशन : महेश मंडल मंत्री व शैलेश अध्यक्ष निर्वाचित

रेल मंडल के ओबीसी एसोसिएशन का अधिवेशन रविवार को हुआ. मंडल कार्यालय में अधिवेशन की शुरुआत ओबीसी रेलवे इम्प्लाइज एसोसिएशन ऑफ ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर मंत्री सुबोध पोद्दार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:40 PM
an image

समस्तीपुर : रेल मंडल के ओबीसी एसोसिएशन का अधिवेशन रविवार को हुआ. मंडल कार्यालय में अधिवेशन की शुरुआत ओबीसी रेलवे इम्प्लाइज एसोसिएशन ऑफ ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर मंत्री सुबोध पोद्दार ने दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर एवं मंडल कमीशन के जनक एवं भूतपूर्व बिहार के मुख्य मंत्री बीपी मंडल के स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इनके किये महान कार्यों व प्रयासों को याद किया. कहा कि दोनों नेताओं के कार्यों से करोड़ों लोगों का जीवन में तब्दीली हुई है. उनके संघर्षों को भी याद किया गया. महामंत्री ने संबोधन में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने एवं इसके लिए संघर्ष करने का आह्वान किया. उन्होंने रेल प्रशासन से अनुरोध किया कि रेलवे बोर्ड द्वारा दी गई संगठन की सुविधा को अविलंब बहाल करे. साथ ही ओबीसी रेलवे कर्मचारियों के हितों के कल्याण में गति प्रदान किया जाये. शैलेन्द्र कुमार को मंडल अध्यक्ष एवं महेश कुमार को मंडल मंत्री निर्वाचित किया गया. मौके पर अजीत कुमार, विनोद यादव, विनीत कुमार, वेद कुमार, कुंदन कुमार, संतोष सिंह, इंद्रजीत कुमार, अंगद कुमार, पुष्पक कुमार, अजय कुमार, विनय कुमार, कवींद्र कुमार के साथ अन्य मंडल पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ. जिनके नामाें की घोषणा पर्यवेक्षक रविन्द्र कुमार ने की. इस पर उपस्थित ओबीसी कर्मचारियों एवं मंच पर उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version