13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिसारी के ऑटो संचालक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

थाना क्षेत्र के महिसारी गांव निवासी रामो राय के पुत्र अशोक राय (45) की हत्या गोली मारकर कर दी गई.

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के महिसारी गांव निवासी रामो राय के पुत्र अशोक राय (45) की हत्या गोली मारकर कर दी गई. घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकशेखू मोहल्ला स्थित सड़क पर सोमवार की रात करीब साढ़े नौ-दस बजे के लगभग की बताई गई है. मृतक अशोक राय बाबू पोखर चौक पर ऑटो स्टैंड चलाता था. घटना का कारण दलसिंहसराय शहर के गौसपुर काली चौक स्थित पांच कट्टा पांच धूर जमीन पर चल रहा विवाद बताया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मंगलवार की सुबह जब मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद महिसारी लाया गया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बाबू पोखर चौक स्थित दलसिंहसराय-विशनपुर पथ के बीच सड़क पर रखकर सड़क को दोनों ओर से बांस और बल्ले से घेरकर यातायात अवरुद्ध कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, दलसिंहसराय सर्किल इंसपेक्टर नीरज तिवारी दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे. लोग हत्यारे की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को सुरक्षा तथा मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

परिजनों ने कहा भूमि विवाद के कारण हुई हत्या

लोहागीर के पूर्व मुखिया उमेश राय, रामचंद्रपुर अंधैल के पूर्व मुखिया उमेश सहनी, मनोज राय आदि समाजसेवियों के पहल पर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने के लिए मुखिया श्रवण पासवान ने मृतक के पुत्र रोशन कुमार को परिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार और कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये मुहैया किया. वहीं जाम स्थल पर मृतक का भाई राजकुमार राय ने घटना के संबंध में लिखित आवेदन उजियारपुर थानाध्यक्ष को रिसीव कराते हुए हत्यारे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है. इसमें दलसिंहसराय शहर और चकशेखू के चार लोगों को नामजद किया गया है. मौके पर उपस्थित इंसपेक्टर नीरज तिवारी ने कहा कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और करीब डेढ़ बजे सड़क से जाम हटा लिया. इसके बाद सड़क पर आवागमन सुचारू हो गया. घटना के संबंध में बताया गया है कि ऑटो स्टैंड संचालक अशोक राय प्रतिदिन की तरह बाबू पोखर चौक महिसारी से अपना काम निपटाने के बाद बाइक पर सवार होकर दलसिंहसराय चकशेखू मुहल्ला स्थित अपने आवास पर जा रहे थे. गौसपुर से डैनी चौक न्यू बाइपास पुल के नीचे वाले रास्ते से होकर जब वे अपने आवास पर पहुंचने ही वाले थे कि चार-पांच की संख्या में बदमाशों ने उसे घेरकर उनके ऊपर दनादन गोली दाग दी. जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद सभी बदमाश फरार हो गये. मृतक के परिजनों के अनुसार भूमि विवाद के कारण यह हत्या हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें