हसनपुर : सीडीपीओ कार्यालय में गूगल रीड अलांग ऐप, राष्ट्रीय फलेरिया उन्मूलन व स्टॉप डायरिया को लेकर बैठक की गई. अध्यक्षता सीडीपीओ अमर ज्योति ने की. पिरामल स्वास्थ्य प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने बताया कि खेल विधि के माध्यम से बच्चों में भाषा के विकास को बढ़ावा देने पर चर्चा की गयी. ऐप का निर्माण गूगल द्वारा किया गया है जो की काफी लाभदायक है. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, तेलुगू आदि अनेकों भाषा शामिल हैं. हर भाषा में हजार से भी ज्यादा कहानी उपलब्ध है. उसमें चार स्तर में अक्षर ज्ञान, शब्द ज्ञान, वाक्य ज्ञान और कहानी शामिल हैं. राष्ट्रीय फायलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अगस्त से होने वाले एमडीए को सफल बनाने के लिए भारत सरकार के द्वारा भारत को 2027 तक फायलेरिया से मुक्त करना है. दो वर्ष से 5 वर्ष के बच्चे को 1 गोली डीईसी, 6 से 14 साल के किशोर को डीईसी का दो गोली और 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को डीईसी का तीन गोली खाना है. प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मो. नौशेर आलम ले बताया कि दस्त बंद करो अभियान का उद्देश्य दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु को शून्य तक लाने के लिए सघन पखवाड़ा किया जा रहा है. अभियान 23 जुलाई से 22 सितंबर तक चलेगा. मौके पर आदित्य मणि, रजनीश कुमार, ज्योति कुमारी, मुकेश वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है