22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरे हत्याकांड का मेन शूटर शिबू दास गिरफ्तार

स्थानीय थाने पुलिस ने सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र सिंह एवं उनके सहकर्मी सत्यनारायण सिंह उर्फ मंत्री जी दोहरे हत्याकांड के मेन शूटर शिबू दास को गिरफ्तार कर एक नयी उपलब्धि हासिल की है.

पूर्व विधायक व उसके भाई ने ही दी थी किलर को सुपारी

कुख्यात डब्लू झा के ठिकाने पर हुई थी सौदेबाजी

मुखिया सुरेन्द्र सिंह व मंत्री हत्या कांड के शूटर की गिरफ्तारी के बाद मामला आया सामने

विभूतिपुर : स्थानीय थाने पुलिस ने सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र सिंह एवं उनके सहकर्मी सत्यनारायण सिंह उर्फ मंत्री जी दोहरे हत्याकांड के मेन शूटर शिबू दास को गिरफ्तार कर एक नयी उपलब्धि हासिल की है. पुलिस सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दोहरे हत्याकांड का षड्यंत्र सरायरंजन स्थित आपराधिक सरगना डब्लू झा के ठिकाने पर रची गयी थी. गिरफ्तार शिबू के स्वीकारोक्ति बयान पर यकीन करें, तो सौदा तय होने के समय पूर्व विधायक रामबालक सिंह एवं उनके छोटे भाई लालबाबू सिंह भी मौजूद थे. सौदेबाजी तय होने के बाद डब्लू झा ने इस घटना को अंजाम देने का जिम्मा शिबू व चिंटू को सौंपा. जहां पूर्व विधायक ने इस दोनों शूटर को रहने व रैकिंग करने में सहयोगी को देने की बात कही थी. साथ ही यह भी कहा था कि जब वे इलाके से बाहर निकल जायेंगे, तो इस घटना को अंजाम दिया जाये. पूर्व प्लानिंग के अनुसार विधायक जब इलाके से बाहर निकल गये तब शिबू व चिंटू ने विधायक के आवास को ही अपना ठिकाना 17 फरवरी को बना लिया. तीन दिन रैकिंग के बाद 20 फरवरी की अहले सुबह इस घटना को अंजाम दिया. मुखिया को पहली गोली चिंटू ने ही मारी थी जो मुखिया की आंख में लगी थी. मुखिया की बाइक गिरने के बाद दोनों ने ताबड़तोड़ गोलियां तब तक चलाया जब तक यह कंफर्म न हो गया कि दोनों ने दम तोड़ दिया. गिरफ्तार शिबू दास के कंफेशियल पर यकीन किया जाये, तो बाइक शिबू ही चला रहा था. बताते चलें कि 20 फरवरी, 2023 को बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर मुखिया समेत दो लोगों की हत्या कर दी थी. इस मामले में मृत मुखिया के भाई रंजीत महतो के आवेदन पर पूर्व विधायक समेत आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में कांड संख्या 69/23 दर्ज की गई थी. पुलिस ने प्राथमिक अभियुक्तों के गिरफ्तारी के बाद भी अनुसंधान जारी रखा था. अप्राथमिक अभियुक्त डब्लू झा को रांची से गिरफ्तार किया था. उसी के बयान पर शिबू व चिंटू को मेन शूटर के रूप में चिन्हित किया था. शिबू दास वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचन्द गांव का रहने वाला है. चिंटू को मुसरीघरारी पुलिस एक शराब मामले में गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस चिंटू को रिमांड पर लेने में जुटी है. ताकि इस पूरे मामले का अनुसंधान पूरा किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें