22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथिली ठाकुर ने की मतदान करने की अपील

लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने देश भक्ति गीत गाकर मतदाताओं से वोट देने की अपील की और वोट करने का संकल्प दिलाया.

समस्तीपुर . आगामी 13 मई को समस्तीपुर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के सौजन्य से स्टेट स्वीप आइकॉन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने देश भक्ति गीत गाकर मतदाताओं से वोट देने की अपील की और वोट करने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ अश्वनी कुमार चौबे, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर एडीएम अजय कुमार तिवारी ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समस्तीपुर व उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के मात्र छह दिन ही बचे हैं. इसमें प्रत्येक मतदाता स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में निर्भीक होकर अपने-अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करें. पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे नये मतदाताओं से विशेष अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अवश्य करें. वहीं उपनिर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं मतदान करे और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. तत्पश्चात उपस्थित मतदाताओं को एडीएम ने मतदान करने की शपथ दिलायी. इससे पूर्व उन्होंने स्टेट स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर को अंगवस्त्र व पाग से सम्मानित किया. इस दौरान लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी सु-मधुर गीतों से समा बांध दिया और मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. लोगों को भावनात्मक रूप से जगाने के लिए मैथिली ठाकुर ने राष्ट्रीय गीत दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए की प्रस्तुति दी. और श्रोताओं की मांग पर राम जी से पूछे जनकपुर की नारी मैथिली गीत से लोगो का मन मोह लिया. अंत में जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ अश्वनी कुमार चौबे ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मतदाताओं को उनके कर्तव्य का ध्यान दिलाया और मतदान तिथि पर मतदान करने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें