Video: बिहार में चलती इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक धुआं उठने से मचा भगदड़, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
जयनगर से दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के चेयरकार से मंगलवार को अचानक धुआं निकलने लगा. धुआं निकलता देख ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी और यात्री ट्रेन से कूदने लगे. इस दौरान दर्जनों यात्री घायल हो गए.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/bihar-train-accident-1024x683.jpg)
बिहार में जयनगर से दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में मंगलवार को उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के पूसा रोड और दुबहा स्टेशन के बीच ट्रेन के चेयर कार से अचानक धुआं निकलने लगा. धुआं देखते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई. हालांकि चालक की सजगता से ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया, लेकिन तब तक कई यात्री घबराहट में ट्रेन से कूदने लगे, जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए.
ब्रेक शू में आग लगने से निकला धुआं
सूत्रों के अनुसार चलती ट्रेन के ब्रेक शू में आग लगने के कारण धुआं निकलने लगा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस घटना के दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
कई यात्रियों को लगी चोट
धुंआ निकलते ही यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है. दहशत में लोग जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इस दौरान कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं. राहत की बात यह रही कि किसी यात्री की जान को गंभीर खतरा नहीं हुआ.
Also Read : BPSC की परीक्षा में बिहार के इस यूनिवर्सिटी का दिखा जलवा, 300 से अधिक छात्र एकसाथ बने अधिकारी