Samastipur News: अधिसंख्य लोग किसी न किसी मानसिक रोग से ग्रसित : प्राचार्य
रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा ने की
Education news: दलसिंहसराय : रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा ने की. कार्यक्रम का नेतृत्व मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. विमल कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित वीडियो दिखाया गया,साथ ही महाविद्यालय प्रांगण में फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए. अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. झा ने कहा कि इंसान को मानसिक रूप से स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है. आज का अधिकांश मानव किसी न किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त हैं. मानव के सर्वांगीण विकास के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ होना अत्यावश्यक है. मानसिक रूप से स्वस्थ होकर ही हम अपना सर्वोत्तम विकास कर सकते हैं. हमारी युवा पीढ़ी को मानसिक स्वास्थ्य के लिए सजग रहने की जरूरत है. मौके पर प्राध्यापक डॉ. प्रतिभा पटेल,डॉ. सोहित राम, डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. अपूर्व सारस्वत, उदय शंकर विद्यार्थी, डॉ. राजकिशोर, अनूप कुमार, डॉ. कुतुबुद्दीन, डॉ. पूर्णिमा कुमारी पोद्दार, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. श्रुति कुमारी, शिवानी प्रकाश,स्वयं सेवक शबनम प्रिया, निशा कुमारी, खुशी कुमारी, मुस्कान कुमारी आदि सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है