जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत : कुलपति

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में 11 से 14 दिसंबर 2024 तक कृषि मौसम विज्ञान पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:45 PM

प्रतिनिधि, पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में 11 से 14 दिसंबर 2024 तक कृषि मौसम विज्ञान पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यशाला अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के तहत एग्रोमेटोरोलॉजिकल रिसर्च एंड सर्विसेज विषय पर आयोजित की जायेगी. इस कार्यशाला में देश भर के 29 राज्यों के कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक तथा केंद्र सरकार के विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिक भाग लेंगे. इस विषय में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीएस पांडेय ने कहा कि इस कार्यशाला में देश के प्रमुख वैज्ञानिक जलवायु परिवर्तन, जलवायु परिवर्तन के कारण फसल उत्पादन पर होने वाले प्रभाव, फसल सिमुलेशन मॉडलिंग और देश की कृषि जलवायु संसाधनों पर विचार-विमर्श करेंगे. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण फसलों पर कीट-रोगों का प्रकोप एक गंभीर समस्या बन गया है. इस पर भी कार्यशाला में विस्तार से चर्चा की जाएगी और इससे निपटने के उपायों के बारे में विमर्श होगा. निदेशक अनुसंधान डॉ. एके सिंह ने बताया कि मौसम आधारित एग्रोमेटोरोलॉजिकल सेवाएं किसान समुदाय के लिए बहुत सकारात्मक प्रभाव डालती हैं और जलवायु परिवर्तनशीलता के नकारात्मक प्रभाव को कम करती है. वैज्ञानिक इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करेंगे ताकि इस पहलू पर अधिक अर्थपूर्ण कार्यक्रम तैयार किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय कार्यशाला में जो विमर्श होगा उससे ठोस कार्य योजना निकल कर सामने आयेगी. इस कार्य योजना से बिहार और देश के अन्य हिस्सों में जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी तथा उपयोगी बनाने सहयोग मिलेगा. जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र परियोजना निदेशक डॉ. रत्नेश कुमार झा ने कहा कि इस चार दिवसीय कार्यशाला के मुख्य संरक्षक डॉ. पीएस पांडेय, कुलपति होंगे. कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली के उप महानिदेशक (डीडीजी); आईसीएआर-सीआरआईए, हैदराबाद के निदेशक और भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय के शामिल होने की भी संभावना है. कार्यशाला की तैयारियों को लेकर कुलपति डॉ पीएस पांडेय की अध्यक्षता में बीस से अधिक कमेटी बनाई गई है, जो युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. विभिन्न राज्यों से आए अतिथियों एवं वैज्ञानिकों को मिथिला और बिहार के इतिहास एवं संस्कृति से परिचित कराने को लेकर उन्हें राजगीर, सीतामढ़ी तथा अन्य स्थानों पर भ्रमण कराने की भी योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version