जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को करें जागरूक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आशा दिवस के उपलक्ष्य में आशा फैसिटिलेटर व कार्यकर्ताओं की क्लस्टर वाइज बैठक आहूत की गई. जिसकी अध्यक्षता बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने की
मोहिउद्दीननगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आशा दिवस के उपलक्ष्य में आशा फैसिटिलेटर व कार्यकर्ताओं की क्लस्टर वाइज बैठक आहूत की गई. जिसकी अध्यक्षता बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने की. संचालन यूनिसेफ के अजय कुमार सिंह ने किया. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में बंध्याकरण का लक्ष्य आशा के अनुरूप प्राप्त नहीं हो रहा है, जो चिंतनीय स्थिति को दर्शाता है. इसे लेकर गंभीर प्रयास करने की जरूरत है. साथ ही, परिवार नियोजन के लिए इच्छुक योग्य दंपती को घर-घर जाकर परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करने की बात कही गई. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्रों जाकर 11 जुलाई से संचालित होने वाले परिवार नियोजन पखवाड़े में आमजन की हिस्सेदारी को लेकर अभियान चलाने का निर्देश जारी किया गया. समीक्षोपरांत आधे दर्जन अधिक आशा कार्यकर्ताओं की कार्यशैली में अविलंब बदलाव को लेकर सख्त चेतावनी दी गई. इस मौके पर उषा कुमारी, माहा कुमारी, सुधा कुमारी, इंदु कुमारी, सुनीता कुमारी,सुनीता कुमारी, सोनू कुमारी, उर्मिला कुमारी, विभा कुमारी, नित्या देवी, किरण कुमारी, बेबी कुमारी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है