मोटे अनाज की पैदावार से लोगों को सेहतमंद बनाएं अन्नदाता
प्रखंड के बंगराह एवं सिमरी गांव में बुधवार को किसान चौपाल हुआ. अध्यक्षता प्रखंड तकनीकी पदाधिकार प्रीति कुमारी ने की.
विद्यापतिनगर : प्रखंड के बंगराह एवं सिमरी गांव में बुधवार को किसान चौपाल हुआ. अध्यक्षता प्रखंड तकनीकी पदाधिकार प्रीति कुमारी ने की. संचालन सहायक मदगुकर श्लोक ने किया. संबोधित करते हुए समस्तीपुर जिला उप परियोजना निदेशक ने किसानों से मोटे अनाज की पैदावार शुरू करने की अपील की. कहा कि अन्नदाता इस तरह के श्री अन्न को उपजा कर लोगों को सेहतमंद कर सकते हैं. उन्होंने मोटे अनाज मसलन मरुआ, बाजरा आदि की बुआई के साथ अच्छी पैदावार के टिप्स किसानों को दिया. कहा कि बदलते परिवेश में अच्छे स्वास्थ्य के लिए मोटे अनाज को भोजन में शामिल किया जाना समय की मांग है. जिसे अन्नदाता ही पूरी कर सकते हैं. चौपाल में सरकार की ओर से दी जा रही किसानों को सुविधा व विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. फलदार पौधे लगाने पर बल दिया गया. इसमें केला आम की सघन बागबानी को आर्थिक उन्नति का जरिया बताया गया. साथ ही इस क्षेत्र में अधिक जानकारी व समयानुकूल दवा की आवश्यकता पर कृषि विभाग के हेल्प लाइन मदद को भी रेखांकित किया गया. चौपाल को तकनीकी पदाधिकारी प्रीति कुमारी, मधुकर श्लोक, किसान समन्वयक प्रभात सिंह, मुकेश चौधरी, आमोद कुमार, अशोक कुमार, उद्यान पदाधिकारी राकेश कुमार ने संबोधित किया. चौपाल में बंगराह कई मुखिया रोशनी कुमारी, सिमरी के मुखिया पति सूर्येशव राय, किसान राम नरेश पंडित, रामध्यान महतो, राज कुमार महतो, रामरती देवी सहित किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है