समस्तीपुर. अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ जिला कमेटी की बैठक शहर के सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित डाॅ. भीमराव आंबेडकर स्मारक स्थल पर रविवार को हुई. इसमें सदस्यों ने आगामी राज्य स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने पर विमर्श किया. संगठन के जिलाध्यक्ष सह पूर्व प्राचार्य भुपनेश्वर राम ने कहा कि आगामी 24 दिसंबर को संगठन के राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारी है. इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से संगठन के पदधारक व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से पूरे बिहार में एससी- एसटी वर्ग के उत्थान के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं, वह काफी सराहनीय है. इसके लिए प्रांतीय अध्यक्ष नर्मदेश्वर लाल और प्रांतीय महासचिव देवेन्द्र रजक का आभार व्यक्त किया. साथ ही, कार्यकर्ताओं ने आगामी छह दिसंबर को बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस मनाने पर विचार विमर्श किया. मौके पर संगठन के जिला सचिव डाॅ. पवन कुमार पासवान, उपाध्यक्ष इंद्र प्रसाद राम, नथुनी पासवान, कार्यालय सचिव वीरेंद्र रजक, नरेश रजक, राजेश्वर राम, लक्ष्मण राम, अरविंद कुमार राम, जवाहर लाल राम, दिलीप राम, धर्मेन्द्र पासवान आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है