गांव-पंचायतों में जनसंवाद अभियान चलायेगा माले

. भाकपा माले जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक सोमवार को संपन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 11:18 PM

विभूतिपुर . भाकपा माले जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक सोमवार को संपन्न हो गयी. विभूतिपुर के पतैलिया पुस्तकालय पर समापन सत्र को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा की दमनकारी, महंगाई एवं बेरोजगारी वाली अडानी-अंबानी की सरकार से जनता मुक्ति चाहती है. मोदी सरकार वाजिब हकों को नकार रही है. राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना देश के विकास के लिए जरूरी है. अगर सरकार इसे इस बार नकारती है तो विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू को भारी फजीहत झेलनी होगी. केंद्रीय कमेटी सदस्य मंजू प्रकाश ने कहा कि दक्षिण बिहार की तरह भाकपा माले का तेवर वाला आंदोलन उत्तर बिहार में भी तेज होगा. हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत 28-31 जुलाई तक शाखाओं की बैठक, गांव-पंचायतों में जनसंवाद अभियान चलाने आदि को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया गया. अध्यक्षीय संबोधन में जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि दाखिल- खारिज, मनरेगा समेत अन्य विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में जारी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, रामचंद्र पासवान, रौशन कुमार, अजय कुमार, जीबछ पासवान, गंगा प्रसाद पासवान, उपेंद्र राय, राज कुमार पासवान, फूलबाबू सिंह, संजीत पासवान, मनीषा कुमारी, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, अनिल चौधरी, लोकेश राज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version