नल-जल की मांग को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

प्रखंड की विरनामा तुला पंचायत के सुपौल वार्ड 2 में एक वर्ष से नल-जल की ध्वस्त व्यवस्था के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रतिरोध सभा निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 11:27 PM

उजियारपुर : प्रखंड की विरनामा तुला पंचायत के सुपौल वार्ड 2 में एक वर्ष से नल-जल की ध्वस्त व्यवस्था के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रतिरोध सभा निकाला. साथ ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता का पुतला दहन किया. अध्यक्षता उमेश कुमार राय ने की. कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगों में जलापूर्ति बहाल करने, वार्ड में भारी अनियमितता की जांच कर कार्रवाई करने, पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों को नियमित एवं लगातार जलापूर्ति बहाल करने, दोषियों पर कार्रवाई करने आदि शामिल हैं. संबोधित करते हुए महावीर पोद्दार ने कहा कि हर घर नल-जल योजना उस समय से चरमरा कर ध्वस्त हो गई है जब से बिहार सरकार ने ग्राम पंचायत से अधिकार छीन कर पीएचइडी को सुपुर्द कर दिया है. उन्होंने कहा कि विरनामा सुपौल पंचायत सहित उजियारपुर प्रखंड के दर्जनों वार्डों में नल-जल योजना ध्वस्त हो चुकी है. पीएचइडी के पदाधिकारी नल-जल व्यवस्था को दुरुस्त करने में विफल हो रहे हैं. आम जनता इस भीषण गर्मी में पानी पीने, नहाने, खाना बनाने, कपड़े धोने एवं मवेशी के पीने के पानी की संकट से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में जलापूर्ति बहाल नहीं करायी गयी, तो एसएच 55 को केवस भट्टी चौक पर अनिश्चितकालीन जाम कर प्रदर्शन किया जायेगा. सभा को गंगा प्रसाद पासवान, विष्णुदेव साह, रामचन्द्र राय, कृष्णा देवी, ब्रह्मदेव राय, रीना देवी, पिंकी देवी, रामप्रवेश साह, मुकेश राय, सीता देवी, रामचन्द्र साह, संगीता देवी, अर्जुन पासवान, ठक्कन पासवान, राजेश कुमार, विवेक कुमार, श्रवण कुमार, आशा देवी, विमल देवी ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version