मंडल कैटरिंग टीम का छापा, काउंटर पर मिले एक्सपायरी सामान
खानपान स्टॉल पर एक्सपायरी सामान की बिक्री होते हुए पकड़ा
By Prabhat Khabar News Desk |
April 4, 2024 11:25 PM
समस्तीपुर. समस्तीपुर जंक्शन पर गुरुवार को मंडल कैटरिंग टीम की छापेमारी में खानपान स्टॉल पर एक्सपायरी सामान की बिक्री होते हुए पकड़ा. इसका नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार ने किया. इस दौरान 16 डब्बे बादाम शेक के एक्सपायर मिले जो विगत 22 मार्च को ही एक्सपायर हो गये थे. इसके अलावा पांच बोतल कोल्ड ड्रिंक भी एक्सपायरी मिली. काउंटर नंबर 36 के जांच के दौरान यह मामला सामने आया. मौके पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दिलीप कुमार और मंडल की ओर से विनोद कुमार भी उपस्थित थे. जांच के क्रम में एसीएम ने एक्सपायरी सामान को देखकर दुकानदारों को जमकर क्लास लगायी. वहीं, सभी सामानों को जब्त कर नष्ट करने को निर्देश दिया. इसके बाद दुकानदार ने सभी एक्सपायरी सामान को तुरंत नष्ट किया. वहीं, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को उन्होंने दुकानदार पर कार्रवाई करने को भी कहा. वहीं,, जांच के बाद कैटरिंग संचालकों के बीच हड़कंप मचा रहा.
पवन एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में नया ठेकेदार :
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दिलीप कुमार और मुख्य टिकट निरीक्षक अवधेश कुमार के नेतृत्व में पवन एक्सप्रेस की जांच की गयी. पैंट्रीकार में संवेदक ने बताया कि वह पहले दिन ही ट्रेन लेकर चल रहा है. ऐसे में उसके सभी कागजातों की जांच की गयी. वहीं साफ-सफाई और रेल नीर की उपलब्धता की जांच हुई. जिसे बेहतर करने को कहा गया. यात्रियों की शिकायत पुस्तिका कर्मचारियों की उपस्थिति आदि की जांच की गयी. ऑन बोर्ड हाउसिंग सर्विस और अटेंडेंट के कार्य में एक ही कर्मचारी पवन एक्सप्रेस के जांच के क्रम में यह बात सामने आये कि ऑन बोर्ड हाउसिंग सर्विस के कर्मचारी ही ट्रेन के एसी कोच में अटेंडेंट की भूमिका भी निभाते हैं. इसके बाद कर्मचारियों की जांच की गयी. मुख्य टिकट निरीक्षक ए के मुकुल ने सभी उपस्थित कर्मियों के आइडी कार्ड की जांच की. वहीं, डीसीआइ दिलीप कुमार ने एसी कोच के कंपार्टमेंट को खुलवाकर सामानों की भी तलाशी ली. किसी तरह का भी अवैध सामान नहीं ले जाने का निर्देश दिया.