गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा मन्नीपुर गांव

जिला ही नहीं प्रदेश में दार्शनिक स्थान के नाम से विख्यात मन्नीपुर गांव शनिवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 11:18 PM

वारिसनगर : जिला ही नहीं प्रदेश में दार्शनिक स्थान के नाम से विख्यात मन्नीपुर गांव शनिवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना स्थल से प्राप्त सूचना के अनुसार समस्तीपुर नगर निगम के इस मुहल्ले के वार्ड संख्या 11 में सुबह करीब साढ़े पांच बजे आस-पड़ोस के लोग गोलियों की आवाज सुनकर कोई अप्रिय घटना की शंका जताने लगे. इसी में से कुछ प्रबुद्ध लोगों ने डायल 112 पर फोन कर दिया. सूचना पर मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने 112 की वाहन के साथ पुलिस पदाधिकारी को घटना स्थल भेजा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीन खोखे पुलिस ने बरामद किये हैं. घटना को लेकर स्थानीय राजेश शर्मा की पत्नी पुष्पा शर्मा ने एक आवेदन मथुरापुर थाने को दिया है. इसमें कहा गया है कि घर से कुछ दूरी पर उनकी खाली जमीन है. जिस पर इन्होंने चहारदीवारी देकर पूर्व में पुलिस पदाधिकारी के समक्ष ताला जड़ दिया था. बताया है कि शनिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि बगल के ही राज कुमार के पुत्र शंकर कुमार ने कई राउंड फायरिंग कर चहारदीवारी के गेट पर लगाये गये ताला को तोड़कर उसमें अपना ताला जड़ दिया है. आगे बताया कि अगल- बगल के लोगों ने उन्हें बताया कि शंकर चार की संख्या में वहां आकर फायरिंग करते हुए ताला को तोड़कर अपना ताला लगा दिया है. आवेदन में कहा है कि पूर्व से शंकर ने उन्हें जमीन रजिस्ट्री कर देने की दबाव बनाते हुए नहीं लिखने पर जान से मार देने की धमकी भी देता रहता था.

जमीन पर चार लाख रुपये ले रखे हैं राजेश!

कुछ जानकारों का बताना था कि पूर्व में 7 अगस्त, 2023 को इस जमीन पर, जिनका रकबा नौ डिसमिल है को 65.5 लाख रुपये में तय कर इस पर शंकर से बतौर रजिस्ट्री करने के नाम पर चार लाख रुपये भी ले रखे हैं. जिनका एकरारनामा भी शायद बना हुआ है. लोगों का अनुमान था कि दिन-प्रतिदिन जमीन की बेतहाशा कीमतों में उछाल से भूस्वामी द्वारा आनाकानी भी घटना का कारण हो सकता है.

गोलीबारी की सूचना पर डायल -112 की पुलिस के साथ-साथ खुद भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल से कुछ खोखे पुलिस ने बरामद किये हैं. मामले को लेकर आवेदिका के आवेदन पर जांच करते हुए आरोपी की धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी है.

मुकेश कुमार,मथुरापुर थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version