पीसी हाई स्कूल में बाल उत्सव के दौरान होंगी कई प्रतियोगिताएं

पीसी हाई स्कूल पटसा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बाल उत्सव के रूप में होगा. यह दस दिनों तक चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:06 PM

हसनपुर : पीसी हाई स्कूल पटसा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बाल उत्सव के रूप में होगा. यह दस दिनों तक चलेगा. जिसमें विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे. बाल दिवस पर रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता होगी. शिशु से वर्ग 2 तक के बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता है. 3 से 10वीं तक के बच्चे पेंटिंग या रंगोली प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. सफल प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. निदेशक राम किशोर राय ने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को हम बाल उत्सव के रूप में मनाते हैं. इसमें विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन बच्चों के बीच कराया जाता है. ताकि छात्रों के तनाव को कम कर उन्हें एक स्वस्थ माहौल दिया जा सके. खेल से बच्चों का बौद्धिक व मानसिक विकास होता है. आयोजन की घोषणा होते ही छात्र विभिन्न तरह की प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गये हैं. प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, उदयचंद्र मिश्रा, चंद्रशेखर झा, रवि शंकर, ललन कुमार झा, सुमन चौधरी, योगानंद मिश्रा, जगन्नाथ झा, अमित किशोर राय, भारती किशोर राय, सुमन चौधरी, शशिकांत प्रसाद, अमरजीत कुमार, राज कुमार मिश्र, मृत्युंजय कुमार, सुमित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version