Samastipur News: एक्सपोजर विजिट में मोतीपुर पहुंचे राज्य के कई मुखिया

Many heads of the state reached Motipur on exposure visit

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 11:12 PM
an image

eksapojar vijit mein moteepur pahunche raajy ke kaee mukhiya, Many heads of the state reached Motipur on exposure visit रोसड़ा : हमारे यहां पंचायत की फाइल पड़ी रह जाती है. कोई भी एस्टीमेट बनाने में 5% कमीशन की मांग की जाती है. नहीं देने पर एस्टीमेट की स्वीकृति नहीं मिल पाती है. मोतीपुर के मुखिया एवं कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं. यह बातें एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के तहत आदर्श पंचायत मोतीपुर के विकास कार्य का भ्रमण करने पहुंचे डेढ़ दर्जन से अधिक मुखिया के बीच दरभंगा जिले के सिंघवारा पंचायत के मुखिया ने झल्लाते हुए कही. 17 जिलों से पहुंचे 40 मुखिया में अधिकतर ने मनरेगा समेत अन्य विभाग से होने वाले विकास कार्यों में मोतीपुर की तरह संबंधित पंचायत का विकास नहीं होने की बातें कही. मुखियाओं ने मोतीपुर के विभिन्न योजनाओं एवं सौंदर्यीकरण को देखकर खुशी जाहिर की.

eksapojar vijit mein moteepur pahunche raajy ke kaee mukhiya, Many heads of the state reached Motipur on exposure visit: अपने पंचायत में विकास कार्य नहीं होने पर अफसोस जाहिर किया.

अपने पंचायत में विकास कार्य नहीं होने पर अफसोस जाहिर किया. कहा कि उनके यहां किसी भी विभाग में जल्द एनओसी नहीं मिलता है. जिससे विकास कार्य प्रभावित होता है. इस अवसर पर मुखिया प्रेमा देवी ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया. बता दें कि 17 जिले के 40 मुखिया एवं पंचायती राज विभाग के 10 पदाधिकारी एवं कर्मी दो टूरिस्ट बस में सवार हो पटना से चलकर रोसड़ा प्रखंड के आदर्श पंचायत मोतीपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने विकास कार्य का अवलोकन किया. पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी एवं उनके पति समाजसेवी रंजीत कुमार सहनी ने पंचायत में किये गये विकास कार्य से विजिटर को अवगत कराया. यह विजिट कार्यक्रम स्वस्थ्य पंचायत विषय पर कराया गया. मौके पर बीडीओ राकेश कुमार के अलावा कई अधिकारी, कर्मी व पंचायत के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version