निरीक्षण में गायब मिले कई स्वास्थ्य कर्मी
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिशंकर प्रसाद द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली एवं ग्राम पंचायत राज चकपहाड़ व हरपुर भिंडी स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया गया.
मोरवा : चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिशंकर प्रसाद द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली एवं ग्राम पंचायत राज चकपहाड़ व हरपुर भिंडी स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली के डॉक्टर विजय प्रसाद गुप्ता, रंजू कुमारी एएनएम एवं एएनएम आशा कुमारी बहुत लेट से ड्यूटी पहुंची थी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है. इसी क्रम में चकपहाड़ की एएनएम रिंकू कुमारी 12 बजे तक अपने साइट पर नहीं पहुंची थी. हरपुर भिंडी के आंगनबाड़ी केंद्र 196 पर एएनएम किरण कुमारी अनुपस्थित थी. चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा विलंब से उपस्थित होने वाले कर्मियों तथा अनुपस्थित पाये गये एएनएम से स्पष्टीकरण करते हुए एक दिन के वेतन को स्थगित करने का निर्देश दिया है. मौके पर हेल्थ मैनेजर अर्जुन कुमार समेत कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है