आशा को दिये गये कई निर्देश
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिथान में डॉ केके सिंह की अध्यक्षता में आशा व आशा फैसिलिटेटर की बैठक हुई.
हसनपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिथान में डॉ केके सिंह की अध्यक्षता में आशा व आशा फैसिलिटेटर की बैठक हुई. इसमें टीकाकरण शत- प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया. साथ ही, सर्वे व ड्यू लिस्ट को अद्यतन रखने की सलाह देते हुए कार्य को ओर अधिक बेहतर तरीके से करने को लेकर निर्देश दिया गया. बीएमसी राज कुमार लाल ने उपस्थित आशा के ड्यूलिस्ट का निरीक्षण करते हुए एक सप्ताह के अंदर अद्यतन कर लेने का निर्देश दिया. नव विवाहित दंपति के लिए नई पहल किट दी गई. मौके पर प्रणव शंकर झा, विनय कुमार, वीणा कुमारी, लीला देवी, निशा कुमारी, ममता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है