एक माह से जमा है कई मोहल्लों में दो से तीन फुट तक पानी, कूड़ा-कचरा से भरा पड़ा है नाला
दरभंगा : एक माह से बाढ़ की चपेट में वार्ड आठ, नौ व 23 है. रोजाना धीमी गति से नदी का पानी कम हो रहा है. बीते 24 घंटा में करीब पांच इंच पानी घटा है. अभी भी इन वार्डों के कुछ मोहल्ले में दो से तीन फीट पानी जमा है. कुछ मोहल्ले अभी भी डूबे नजर आ रहे हैं. घरों में पानी घुसा हुआ है.
दरभंगा : एक माह से बाढ़ की चपेट में वार्ड आठ, नौ व 23 है. रोजाना धीमी गति से नदी का पानी कम हो रहा है. बीते 24 घंटा में करीब पांच इंच पानी घटा है. अभी भी इन वार्डों के कुछ मोहल्ले में दो से तीन फीट पानी जमा है. कुछ मोहल्ले अभी भी डूबे नजर आ रहे हैं. घरों में पानी घुसा हुआ है. इस कारण बेघर हुए बाढ़ पीड़ित अबतक स्कूलों व अन्य स्थानों पर शरण ले रखा है. जिन जगहों से पानी निकल गया है या थोड़ा-बहुत पानी जमा है, उन मोहल्ले की स्थिति बदतर नजर आ रहा है.
नाला कूड़ा-कचरा से भरा पड़ा है. सड़क कीचड़ मय बना हुआ है. गंदगी के कारण उठ रहे दुर्गंध से लोग परेशान है. नगर निगम के साफ-सफाई भी नाकाफी साबित हो रहा है. स्थानीय लोग स्वंय नाला सफाई से लेकर सड़क पर जमे कीचड़ व गंदगी साफ करने में पसीना बहा रहे है. वार्ड 22 के जितूगाछी फुलवारी मोहल्ला में करीब एक फीट पानी अभी भी जमा है. पानी निकालने के लिये लगाये गये पंप के पाइप में कूड़ा-कचरा फसने से हो रही परेशानी को दूर करने में जमादार व सफाई मजदूर परिश्रम करते दिखे. वार्ड छह, व सात का स्थिति चौक-चौराहे से पानी निकल जाने से सामान्य होने लगा है.
वार्ड आठ के सरस्वती बाग, पासवान टोल, नवटोलिया व डीह में करीब दो फीट पानी फैला हुआ है. वहीं पासवान टोल व सामूदायिक भवन रुट में करीब तीन से चार फीट पानी अभी भी जमा है. वार्ड नौ में रतनोपट्टी गद्दी सड़क पर चार फीट पानी का बहाव हो रहा है. चनहिरया, बाजितपुर, नाव घाट, मुरलीमनोहर, बख्तौरगंज व नागेश्वर टोला का एक भाग में करीब दो फीट पानी लगा हुआ है. वार्ड 23 के पासवान टोला, महदौली, रामबाग में पानी पसरा है.
इधर, बेनीपुर की तीन पंचायत के 1364 पीड़ितों के खाते में बाढ़ राहत अनुदान की राशि भेजी गयी है. यह बात सीओ भुनेश्वर झा ने योजना की समीक्षा के बाद कही. उन्होंने सोमवार को पदभार ग्रहण करते हुए प्राथमिकता के आधार पर बाढ़ पीड़ितों के खाते में राशि उपलब्ध कराने को लेकर समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रखंड के जरिसों, सजनपुरा, बाथो-रढ़ियाम व माधोपुर को पूर्ण तथा पोहद्दी, हावीभौआर, महिनाम, देवराम अमैठी, बलनी, तरौनी समेत नगर परिषद के कुछ वार्ड को आंशिक रूप से बाढ़ग्रस्त घोषित किया गया है. इसमें बाथो-रढ़ियाम के 461, बलनी के 471 व जरिसों के 432 लोगों के खाते में सहायता राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
posted by ashish jha