Loading election data...

Waterlogging:जलजमाव के संकट से जूझ रहीं उजियारपुर की कई पंचायतें

Many panchayats are facing the problem of water logging.बेलारी, रामपुर एकशिला, रायपुर सहित अन्य पंचायतों जलापूर्ति व्यवस्था काफी बदहाल

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:14 PM

Waterlogging: उजियारपुर : प्रखंड के बेलारी, रामपुर एकशिला, रायपुर सहित अन्य पंचायतों जलापूर्ति व्यवस्था काफी बदहाल है. लोग पीने की पानी बहुत ही कठिनाई से प्रतिदिन जुटा पाते हैं. वहीं पीएचईडी विभाग सुस्त बना है. लोगों की समस्या को अनदेखी कर रही है. बेलारी पंचायत के मुखिया संतोष कुमार झा ने अपनी पंचायत की दशा बताते हुए कहा कि वार्ड 1, 3, 10, 13 एवं 14 में बोरिंग का मोटर खराब पड़ा हुआ है. विभागीय जेई को जानकारी दिये जाने के बाद भी इसे ठीक नहीं करवाया जाता है. उन्होंने कहा कि पंचायत में नलजल योजना की देखरेख एवं अनुरक्षण का जबावदेही पीएचइडी की है. इसके लिए पंचायत में कोई फंड नहीं मिलता है. उधर, पतैली पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 12 रामपुर एकशिला गांव में पानी आपूर्ति का पाइप फटने से पानी का जमाव सड़क पर होता है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है.

Waterlogging:रायपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार के नलजल का मोटर छह माह से खराब पडा है.

इस समस्या से लोग महीनों से जूझ रहे हैं. विभाग के पदाधिकारी से स्थानीय लोग कई बार शिकायत करके थक चुके हैं. इसके बावजूद समस्या यथावत है. वहीं रायपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार के नलजल का मोटर छह माह से खराब पडा है. लोग पानी के लिए भटक रहे थे. समस्या को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उमेशचंद्र कुमार, महिला नेत्री उषा देवी, अनिल कुशवाहा, बेलारी पंचायत अध्यक्ष रमेश कुमार झा आदि ने कहा कि आंदोलन की तैयारी की जा रही है. उधर पीएचदडी जेई मीसा भारती ने बताया कि इस समस्या का जल्द ही समाधान कर दिया जायेगा. फिलहाल प्रखंड के सभी पंचायतों में सर्वे कराया जा रहा है. इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version