खेल की बदौलत परचम लहरा रहे कई छात्र-छात्रा : रवि

जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में तीन दिनी संभागीय स्तरीय खेल का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि बीडीओ रवीश कुमार रवि ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से ही खेलने की जरूरत है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 11:46 PM

पूसा : जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में तीन दिनी संभागीय स्तरीय खेल का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि बीडीओ रवीश कुमार रवि ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से ही खेलने की जरूरत है. प्रतिस्पर्धा आवश्यकता है. खेल की बदौलत छात्र देश एवं विदेशों में अपना परचम लहराने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं. प्राचार्य डा टीएन शर्मा ने कहा कि इस खेल में बिहार के अलावा झारखंड एवं बंगाल के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. जजेज इस प्रतियोगिता से ही राष्ट्रीय स्तर के खेल में भाग लेने के लिए चयन करेंगे. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्या डा आकांक्षा कुमारी ने कहा कि विभिन्न संस्कृति के बच्चों को संभागीय स्तर के खेलों में भाषा का आदान-प्रदान होता है. खेलने से बच्चों में मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास संभव हो पाता है. किसान उच्च विद्यालय मोरसंड के प्राचार्य सतीश कुमार ने कहा कि बच्चों को शांत-चित्त से मैदान में प्रदर्शन करना चाहिए. इससे पहले आगत अतिथियों ने खिलाड़ियों को मार्च पास्ट की सलामी दी. मशाल जलाकर खेलों का आगाज किया. निबंधन प्रभारी डॉ मनिंदर कुमार ने बताया कि पटना संभाग के चार संकुल में विभाजित नवोदय विद्यालय के 221 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में बास्केटबॉल और कबड्डी की बालिका हिस्सा ले रही हैं. पंजाब नेशनल बैंक मोरसंड के मैनेजर सतीश कुमार, केनरा बैंक पूसा के मैनेजर सौरव कुमार, डायट पूसा के व्याख्याता मो. रिजवान, विद्यालय के चिकित्सक डॉ बीबी ठाकुर, पूसा हॉस्पिटल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ अकबर मशाहिदी, अनुमंडलीय अस्पताल पूसा के डीएस सह पीएचसी प्रभारी डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ कुमार गौरव व डॉ राकेश कुमार झा को प्राचार्य द्वारा पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह और शॉल प्रदान किया गया. खेल प्रभारी आभा कुमारी और पीके जायसवाल के अनुसार समापन समारोह में जिलाधिकारी समस्तीपुर मुख्य अथिति होंगे. मौके पर छात्राओं ने कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version