Many teams reached the next round in Kabaddi: समस्तीपुर : खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में शहर के पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में खेले जा रहे राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन पटना, भागलपुर, एकलव्य व मुजफ्फरपुर की टीम ने अपने-अपने लीग मुकाबला जीत कर अगले राउंड में अपना स्थान पक्का किया. शुक्रवार को लगातार रुक- रुक कर बारिश होने के बावजूद इंडोर हॉल में बने कोर्ट पर खिलाड़ियों के तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लीग मुकाबले में वैशाली ने जमुई को 47-16 से, भागलपुर ने नालंदा को 30-25 से, मधेपुरा ने खगड़िया को 45-10 से, गया ने मुंगेर को 37-17 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. इसी तरह पटना ने सारण को 31-20 से, मुजफ्फरपुर ने मुंगेर को 30-20 से, मधुबनी ने नवादा को 45-31 से एवं सुपौल ने पूर्वी चंपारण को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-20 से हराकर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया.
Many teams reached the next round in Kabaddi:अपने-अपने ग्रुप लीग मुकाबले में अगले राउंड में प्रवेश किया.
वहीं सिवान ने रोहतास को 31-10 से, कटिहार ने किशनगंज को 31-12 से, अरवल ने सीतामढ़ी को 31-24 से, एवं लखीसराय ने भोजपुर की टीम को 36-18 सें पराजित अपने-अपने ग्रुप लीग मुकाबले में अगले राउंड में प्रवेश किया. पूरे मुकाबले में नेशनल रेफरी राणा रणजीत सिंह व अरुण कुमार कुमार के नेतृत्व में गया के आनंद शंकर तिवारी व प्रिंस कुमार, बक्सर के जयशंकर चौधरी व मोनू ओझा, पटना के अविनाश कुमार व ऋषिकेश एवं सुभाष कुमार, दरभंगा की ज्योति कुमारी, बेगूसराय के नंदन कुमार, सहरसा के रवि कुमार, जावेद सिद्दीकी ने निर्णायक की भूमिका निभायी. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी आकाश, जिला कबड्डी संघ के राजीव मिश्रा, सहायक वरुण कुमार सिंह, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, राजीव तिवारी, राहुल कुमार, रजनीश कुमार पाण्डेय, उमेश कुमार सहित कई खेल शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है