Loading election data...

कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए दो दिनों का दिया गया अतिरिक्त ठहराव

आगामी 14 व 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और सोनपुर मेला को देखते हुए करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का ठहराव राम दयालु के बाद विभिन्न स्टेशनों में दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:09 PM

समस्तीपुर : आगामी 14 व 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और सोनपुर मेला को देखते हुए करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का ठहराव राम दयालु के बाद विभिन्न स्टेशनों में दिया गया है. यह ठहराव दो दिन अलग-अलग तिथियां में दिया गया है. जिन ट्रेनों की सूची इसमें शामिल है उसमें 15203 बरौनी लखनऊ, 14005 सीतामढ़ी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 15507 दरभंगा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 15097 भागलपुर जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस, 15556 मोतिहारी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 15202 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 15549 जयनगर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 13211 जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस, 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस आदि शामिल है. अप व डाउन दोनों दिशा में इन ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. हालांकि 16 नवंबर से यह ट्रेन नियमित रूप से अपने पुराने ढंग से ही चलेगी.

शादी से इनकार करने पर युवती ने की थाने में शिकायत

उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने शादी का प्रलोभन देकर छह माह तक यौन शोषण किया. इस संबंध में पीड़िता ने शादी से इनकार करने पर थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. घटना अंगारघाट थाना क्षेत्र की है, जहां घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अंगारघाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने अपर थानाध्यक्ष रविशंकर पांडेय को जांच कर कार्रवाई करने को कहा है. दूसरी ओर इस संबंध में भाकपा माले के प्रखंड स्तरीय नेता शमीम मंसूरी ने पुलिस पर युवती द्वारा विगत चार दिनों पूर्व आवेदन के बाद भी शिथिलता बरतने की बात कही है. चेतावनी दी है कि दो दिनों के अंदर पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई नहीं की, तो भाकपा माले मामले को लेकर अंगारघाट चौक पर एसएच 55 रोसड़ा समस्तीपुर सड़क को जाम कर अंगारघाट थानाध्यक्ष का पुतला जलाकर विरोध शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version