16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kumbh Mela: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेन झूंसी में रुकेगी

प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेला को लेकर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अब झूंसी स्टेशन पर भी रुकेगी. रेलवे ने 5 मिनट ट्रेन का ठहराव झूंसी स्टेशन पर दिया है.

समस्तीपुर : प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेला को लेकर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अब झूंसी स्टेशन पर भी रुकेगी. रेलवे ने 5 मिनट ट्रेन का ठहराव झूंसी स्टेशन पर दिया है. इसके अलावा पांच और ट्रेनें हैं जिसका ठहराव झूंसी में होगा. इसमें 11062 पवन एक्सप्रेस, 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस, 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस,15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस और 14005 सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस शामिल हैं. फरवरी के अंतिम तिथि तक यह सभी ट्रेन झूंसी स्टेशन पर रुकेगी.

बांगर चिमनी के निकट कंपनी के कर्मी से 61000 की लूट

मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के कौवा चौक स्थित एक फाइनेंस कम्पनी के कर्मी से 61000 लूट का मामला सामने आया है. घटना के बाबत हलई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना के बारे में पीड़ित फाइनेंस कर्मी पिंटू कुमार ने पुलिस को बताया है कि अन्य दिनों की भांति वह कलेक्शन लिए निकले थे. इसी क्रम में दोपहर थाना क्षेत्र के बांगर चिमनी के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने पहले बाइक को रोका. फिर मारपीट करते हुए गाड़ी की चाबी छीन डिक्की में बैग में रखे हुए करीब 61000 छीनकर भाग निकले. इस बाबत पुलिस को सूचना दी गई. थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें