मैराथन से होगा बच्चों का सर्वांगीण विकास

मैराथन दौड़ से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा. उनके संस्थान द्वारा प्रदान की जा रही नि:शुल्क शिक्षा और दौड़ की व्यवस्था आने वाले समय में बच्चों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 11:06 PM

मोरवा : मैराथन दौड़ से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा. उनके संस्थान द्वारा प्रदान की जा रही नि:शुल्क शिक्षा और दौड़ की व्यवस्था आने वाले समय में बच्चों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. यह बातें कही बजरंगबली वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक सरोज मिश्रा ने. पांच जनवरी को मोरवा दक्षिणी पंचायत के आनंदपुर में आयोजित होने वाले मैराथन दौड़ की तैयारी को लेकर संयोजक के द्वारा बताया गया कि यह आयोजन बच्चों के लिए काफी लाभदायक होगा. प्रतिस्पर्धा की प्रवृत्ति बच्चों में बढ़ेगी. बताते चलें कि बाल शिक्षा केंद्र का संचालन इस वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा मोरवा दक्षिणी और निकसपुर पंचायत में किया जा रहा है. स्वास्थ्य और सड़क के क्षेत्र में भी कई उपलब्धियां हासिल की गई है. तैयारी की समीक्षा करते हुए संयोजक सरोज मिश्रा ने बताया कि इसमें 10 वर्ष से 14 वर्ष के आयु वर्ग के ढाई सौ लड़के और ढाई सौ लड़कियों को प्रवेश का निःशुल्क मौका मिलेगा. सफल प्रतिभागी को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर संगठन के महासचिव सह मुखिया प्रियरंजन गोपाल, कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा, मीडिया प्रभारी श्याम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version