रोसड़ा में बूढ़ी गंडक नदी किनारे बनेगी मरीन ड्राइव

नप बोर्ड की सामान्य बैठक मंगलवार को नगर परिषद के सभागार में आयोजित की गई. अध्यक्षता सभापति मीरा सिंह ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:48 PM
an image

रोसड़ा : नप बोर्ड की सामान्य बैठक मंगलवार को नगर परिषद के सभागार में आयोजित की गई. अध्यक्षता सभापति मीरा सिंह ने की. इसमें कुल आठ बिंदुओं पर विचार किया गया. पार्षद श्याम बाबू सिंह एवं ममता देवी के प्रस्ताव पर शहर के बूढ़ी गंडक नदी के रेलवे पुल घाट से लेकर गंडकी नाथ होते हुए रोसड़ा सीमा के निकट तक मरीन ड्राइव का निर्माण करने पर सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई. इस पर शीघ्र ही जल संसाधन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्राक्कलन तैयार करते हुए निविदा की अग्रेत्तर कार्रवाई का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए सभापति मीरा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कई वर्ष पूर्व यह योजना प्रारंभ किया गया था. परंतु संपूर्ण कार्यादेश निर्गत नहीं किया गया है और ना ही निर्गत कार्यादेश के आलोक में अपेक्षानुरूप प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किस्त का भुगतान ही किया गया है. कहा कि पंचम फेज का सूची अद्यतन स्वीकृति हेतु विभाग को नहीं भेजा गया है. कार्यपालक पदाधिकारी से स्थिति को स्पष्ट करने को कहा गया. आवास प्रभारी द्वारा सभापति के अनुरोध को दरकिनार करते हुए अद्यतन फोटोग्राफी नहीं की गयी है. इसके अलावा दीपावली एवं छठ महापर्व के मद्देनजर ईओ से तैयारी के बारे में पूछा गया.

नगर परिषद कार्यालय के रंग रोगन एवं मरम्मति करने पर स्वीकृति

नगर परिषद कार्यालय के रंग रोगन एवं मरम्मति करने पर स्वीकृति प्रदान की गई. नवयुवक को खेल के प्रति प्रेरित करने हेतु बैडमिंटन एवं कबड्डी कोर्ट के निर्माण की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान करते हुए सीओ से पत्राचार कर भूमि की अधियाचना करने का निर्देश दिया गया. पूर्व से बने क्रिकेट स्टेडियम एवं पार्क को नगर निकाय को हस्तांतरित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से पत्राचार करने एवं उसके सौंदर्यीकरण करने पर स्वीकृति दी गई. साथ ही स्टेडियम में रात्रि मैच की आवश्यकता जताते हुए हाय मास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया गया. वार्ड संख्या 14 स्थित खास नाला का निकासी बनाने एवं मंदिर मस्जिद आदि स्थल के घेराबंदी हेतु सीओ से पत्राचार कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मौके पर ईओ उपेंद्र नाथ वर्मा, सभापति मीरा सिंह, उपसभापति बबीता कुमारी,पार्षद गीता देवी, राम प्रताप महतो, कामिनी देवी,उषा देवी, रामबाबू महतो, उदय चंद्र शाह, राम कल्याण दास, अंकित कुमार,रामाशंकर नायक,ममता देवी शर्मा,लक्ष्मण पासवान, माला देवी, सोना देवी, कुमारी अलका, सुरेश सहनी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version