श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर सजा बाजार, खरीदारों की बढ़ी भीड़

शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर रोड, मारवाड़ी बाजार, रामबाबू चौक समेत बाजार के प्रमुख मार्गों पर जगह जगह पूजन सामग्री का स्टॉल लगाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 12:24 AM

समस्तीपुर : भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के लिए बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. दुकानों में राधा-कृष्ण की मूर्तियां, नई तकनीकी के झूले, बिस्तर, सिंघासन, भगवान के रंग बिरंगे पोशाक देखकर ग्राहक आकर्षित हो रहे हैं. शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर रोड, मारवाड़ी बाजार, रामबाबू चौक समेत बाजार के प्रमुख मार्गों पर जगह जगह पूजन सामग्री का स्टॉल लगाया गया है. खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. शनिवार को शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर के निकट पूजन सामग्री की दुकान में लाेग राधा-कृष्ण की मूर्ति व पोशाक खरीदते नजर आये. दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि राधा कृष्ण की मूर्तियों के साथ पोशाक, बच्चों का कृष्ण जी वाला पोशाक, फैंसी झूला, मोर पंख, बांसुरी बिक्री के लिए मंगाया गया है. दुकान में 1 सौ से 15 सौ तक की बालकृष्ण की प्रतिमाएं मौजूद हैं. पांच सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक के बच्चों के परिधान, मोतियों की माला व मोरपंखी लगी टोपी बिक रही है. इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है.

घरों व मंदिरों में भी उत्सव की तैयारी

सोमवार को जिले में धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. इसके लिए मंदिरों में विशेष साफ-सफाई का सिलसिला शुरु हो गया है. पूजा स्थलों पर मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम स्वरुप देने की तैयारी में जुटे हैं. पंडाल का निर्माण व साज सज्जे का काम चल रहा है. सोमवार को 12 बजे में जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा. शहर से सटे जितवारपुर चांदनी चौक, हसनपुर, कन्हैया चौक, दुधपुरा रामजानकी ठाकुरबाड़ी, हरपुर एलौथ डीह टोला में पूजा स्थल पर आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावे आरपीएफ बैरक, काशीपुर रामजानकी ठाकुरबाड़ी समेत ग्रामीण इलाकों में भी धूमधाम से तैयारी चल रही है. मंदिरों में साफ सफाई व रंग-रोगन किया जा रहा है. दुधपुरा में कृष्ण जन्मोत्सव पूजा समिति के कर्ण कुमार, पंकज कुमार, बब्लू कुमार, अनिल, अरविंद, अमित, रवि ने बताया कि श्रीराध-कृष्ण की भव्य प्रतिमा और आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया है. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मटका तोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. जितवारपुर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के महंथ विष्णु राय ने बताया कि इस बार राधा-कृष्ण की प्रतिमा के साथ-साथ देवकी, नंद बाबा आदि की मूर्ति लगायी जा रही है. छह दिनों तक यहां कार्यक्रम होगा.

शुभ मुहूर्त में त्योहार

भाद्रपद कृष्ण अष्टमी के दिन 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. पंडित पंकज झा ने बताया कि मिथिला पंचांग के अनुसार 26 अगस्त को अष्टमी तिथि सुबह 8.28 बजे से अगले दिन 6.48 बजे तक रहेगा, जबकि रोहिणी नक्षत्र 26 अगस्त की रात्री 9. 19 बजे से अगले दिन तक रहेगा. ऐसे में गृहस्थ व साधु-संत जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे. ज्योतिष आचार्यों के अनुसार, इस बार की जन्माष्टमी कई मायनों में खास होगी. 26 अगस्त सोमवार की मध्यरात्रि 12.01 बजे से वृष लग्न के साथ चंद्रमा वृष राशि के उच्च के रोहिणी नक्षत्र में रहेगा. इसके कारण गज केसरी योग व शनि के मूल त्रिकोण राशि कुंभ में होने से शश राजयोग बनेगा. श्रीकृष्ण के जन्म के समय भी वृष लग्न में चंद्रमा उच्च के रोहिणी नक्षत्र विद्यमान था. सोमवार को मध्य रात्रि व्यापिनी अष्टमी में रोहिणी नक्षत्र होने से जयंती योग बना रहेगा. 30 वर्ष बाद सूर्य सिंह राशि में चंद्रमा वृष राशि में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version