एआई इंजीनियर अतुल को न्याय दिलाने की मांग को ले बंद रहा बाजार

एआई इंजीनियर अतुल सुभाष को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पूसारोड बाजार के व्यवसायियों ने रविवार को अपनी दुकानें बंद रखी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:47 PM
an image

पूसा . एआई इंजीनियर अतुल सुभाष को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पूसारोड बाजार के व्यवसायियों ने रविवार को अपनी दुकानें बंद रखी. इससे दिनभर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. बाजार के खुदीराम बोस स्मारक स्थल चौक पर जुटे व्यवसायी व ग्रामीणों ने एकजुटता का परिचय देते हुए अतुल के समर्थन में जस्टिस इज ड्यू के नारे लगाये. लोगों ने जौनपुर न्यायालय के आरोपी जज, पेशकार व निकिता सिंघानिया के वकील के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. बाजार बंद होने से आसपास के करीब एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. व्यवसायी बजरंग अग्रवाल ने कहा कि अतुल सुभाष को आत्महत्या करने के लिए जिस तरह उकसाया गया यह सरासर गलत है. सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार को चाहिए कि वे इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई कराये. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने कहा कि यह घटना समाज में उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ लोगों को खड़े होने की आवश्यकता को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों को यह उम्मीद है कि इस मामले में न्यायिक प्रक्रिया तेज होगी और ऐसी घटनाओं पर देश में विराम लग सकेगा. लोगों ने कहा कि इस मामले में बेंगलुरु पुलिस के द्वारा मृतक अतुल सुभाष की पत्नी, साले और सास की गिरफ्तारी किये जाने के बाद से परिवार वालों में न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. परिजन, बाजार के व्यवसायी और ग्रामीणों में मृतक अतुल सुभाष के पुत्र व्योम को उसके दादा पवन मोदी को सौंपने की मांग जोड़ पकड़ रही है ताकि पीड़ित परिवार के सदस्यों को मानसिक शांति मिल सके.

सर, सिर्फ मेरा व्योम वापस दिलाइये…

एआई इंजीनियर अतुल के परिजन से मंत्री महेश्वर हजारी ने मुलाकात कर बिहार सरकार से मदद दिलाने का भरोसा दिया. अतुल के पिता पवन मोदी एवं भाई विकास मोदी ने मंत्री से कहा कि सर, मुझे कुछ भी नहीं चाहिए सिर्फ मेरा पोता व्योम को मेरे पास लौटा दीजिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version