24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत के वार्ड 9 मिर्जापुर गांव में सोमवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत के वार्ड 9 मिर्जापुर गांव में सोमवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले में मृत महिला के मायके वालों का आरोप है कि उसकी पुत्री की मारपीट कर जबरन ससुर द्वारा ज़हर देकर हत्या कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार मिर्जापुर गांव निवासी सुरेश पासवान की पुत्र वधु अमर पासवान की पत्नी बबीता देवी के साथ अक्सर सास राज कुमारी देवी, ससुर सुरेश पासवान द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. मायके से 50 हजार रुपये की मांग भी करते थे. जिसके लिए मारपीट करने व दहेज की राशि बकाया मांगने को लेकर आरोप लगाया है. मृतक के पति अमर पासवान हैदराबाद में रहकर मजदूरी करता है. जहर खिलाने की सूचना पर पहुंचे कल्याणपुर थाने के एसआई शंभू सिंह मृतका के ससुर सुरेश पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. मृतका बबीता देवी के पिता खानपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ा गांव निवासी रामाधार पासवान ने आवेदन देकर स्थानीय थाने प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नीतीशचंद्र धारिया का बताना है कि आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें