उजियारपुर. थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव में एक महिला की हत्या ससुराल वालों ने संतान नहीं जनने के कारण कर दी. वहीं साक्ष्य छुपाने की नीयत से महिला के शव को आनन-फानन में जला दिया गया. इस संबंध में विवाहिता के पिता वैनी पूसा थाना क्षेत्र के केजिया विशनपुर निवासी रामचंद्र सिंह ने उजियारपुर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह अपनी पुत्री की शादी करीब 25 वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार लोहागीर निवासी शंकर सिंह पिता स्व. युगेश्वर सिंह के साथ किया था. कहा है कि दुर्भाग्यवश मेरी पुत्री की कोई संतान नहीं हुई. जिस कारण मेरी पुत्री को परिवार के सभी लोग मिलकर प्रताड़ित करते थे. गत बुधवार की रात्रि में उक्त लोगों ने मिलकर उनकी पुत्री की हत्या कर दी. साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को आनन-फानन में जला दिया. जब उन्हें जानकारी मिली तो अपने पुत्र व पोता के साथ लोहागीर गांव जाकर लोगों से जानकारी ली, तब घटना की सच्चाई का पता चला. घर पर गया, तो घर पर कोई सदस्य नहीं था. उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. देर शाम तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी.
Advertisement
संतान नहीं जनने पर विवाहिता की हत्या
उजियारपुर. थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव में एक महिला की हत्या ससुराल वालों ने संतान नहीं जनने के कारण कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement