गुरु अर्जन देवजी का शहादत दिवस 10 जून को
शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक सिंह सभा में सिखों के पांचवें गुरु श्रीगुरु अर्जन देवजी महाराज का शहादत दिवस श्रद्धा सुमन के साथ मनाया जा रहा है.
समस्तीपुर : शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक सिंह सभा में सिखों के पांचवें गुरु श्रीगुरु अर्जन देवजी महाराज का शहादत दिवस श्रद्धा सुमन के साथ मनाया जा रहा है. गुरु अर्जन देवजी सिखों के पांचवें गुरु थे. जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने शरीर का बलिदान दिया. उन्हें तरह-तरह की यातनाएं दी गई. मगर उन्होंने धर्म नहीं छोड़ा. उनकी शहीदी को याद कर उनका शहादत दिवस मनाया जाता है. 40 दिन से लगातार गुरुद्वारा के सभी समुदाय की महिलाओं के द्वारा शबद कीर्तन चल रहा है. जिसका समापन 10 जून को होगा. प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार पपींदर सिंह व हरजीत सिंह ने बताया कि 10 जून को गुरुद्वारा के बाहर ठंडी छबील मीठा जल लगाई जायेगी. दोपहर 2 बजे गुरु का लंगर भी होगा. इसके लिए सदस्यों ने सभी समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है