पूसा : थाना क्षेत्र की दक्षिणी हरपुर पंचायत स्थित नारायणपुर गांव में शुक्रवार को एक मुर्गी फार्म में भीषण आग लगने से लाखों रुपये की मुर्गी फार्म के अंदर ही जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों की तत्परता एवं सूझबूझ से आनन फानन में पूसा एवं ताजपुर के अग्निशामक दस्ता को सूचना देकर बुलाया गया. करी मशक्कत के बाद देर रात धधकती हुई आग पर काबू पाया गया. मुर्गी फार्म प्रोपराइटर की पहचान गांव के ही मुकेश कुमार राय की रूप में हुई है. प्रोपराइटर श्री राय ने बताया कि फॉर्म 7 हजार चूजा डाला गया था, जो करीब करीब तैयार अवस्था में पहुंच चुका था. फिलहाल क्षति का समुचित आकलन संभव नहीं हो सका है. मौके पर एएसआई कुमार सुधांशु, निक्की कुमारी, लवली कुमारी सहित ग्रामीण कृष्ण कुमार मेघु के अलावे अग्निशामक दस्ता में दिलजान अहमद, सूरजभान आदि जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है