मैथ ट्रिक ने वार्षिकोत्सव पर छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत
शहर के मेन बाजार स्थित वर्णवाल धर्मशाला में मैथ ट्रिक संस्थान का पुरस्कार वितरण सह वार्षिक उत्सव मनाया गया.
दलसिंहसराय : शहर के मेन बाजार स्थित वर्णवाल धर्मशाला में मैथ ट्रिक संस्थान का पुरस्कार वितरण सह वार्षिक उत्सव मनाया गया. अध्यक्षता वर्णवाल संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार लाल ने की. शुभारम्भ माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अतिथियों ने किया. इस दौरान प्रांजलि शिखर, ऋषिका रंजन, आकर्षक शिखर, रौनक प्रकाश, आद्या पंकज, अविशी वर्णवाल, शौर्या राज, कौशिक मोदी, अवनि वर्णवाल, वेदिका केडिया समेत कई बच्चों को सम्मानित किया गया. बच्चों द्वारा डांस, हंसी कार्यक्रम, चुटकुले का आयोजन किया गया. संस्थान की खुशबू रंजन ने बताया कि गुरु अबेकस का प्राथमिक उद्देश्य बच्चों के मस्तिष्क कौशल को उन्नत करते हुए मानसिक शक्ति को बढ़ाना है. इससे बच्चे न केवल अंक गणित बल्कि सभी विषयों में उच्च शैक्षणिक प्रदर्शन करने के काबिल बनते हैं. यह अंक गणितीय गणनाओं को आसान बनाकर बच्चों के मन से गणित के डर को दूर करता है. अबेकस गणित में प्रयुक्त एक प्राचीन पद्धति है. इसका उपयोग गिनती, जोड़, घटाव, गुणा और भाग जैसे गणितीय कार्यों को करने के लिए किया जाता है. अबेकस शिक्षा विजुअलाइजेशन, एकाग्रता, श्रवण कौशल, स्मृति, गति, सटीकता, रचनात्मकता, आत्मविश्वास के कौशल में सुधार करता है. जिसके परिणामस्वरूप बच्चों के मस्तिष्क का विकास होता है. मौके पर मनीष वर्णवाल, कथक कला शिक्षक लक्ष्मण कुमार, मोहन लाल बरनवाल, उमा बरनवाल, ममता देवी, मीनाक्षी देवी, मोनिका केडिया, प्रह्लाद केडिया, रितेश रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है