प्रोजेक्ट बेस्ड होगा गणित व विज्ञान शिक्षण

सरकारी विद्यालयों के वर्ग 6 से 8 के विज्ञान और गणित के शिक्षकों का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सीटीई सम्पन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 11:11 PM

पूसा : सरकारी विद्यालयों के वर्ग 6 से 8 के विज्ञान और गणित के शिक्षकों का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सीटीई सम्पन्न हुआ. इसका मुख्य उद्देश्य वर्ग 6 से 8 के बच्चों को विज्ञान और गणित को रुचिकर बनाना है. प्रशिक्षण लेकर लौटे उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुबौलीराम के शिक्षक सूर्य प्रकाश ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर जोर देता है. बच्चों को ऐसे अवसर प्रदान किये जायें जिससे कि वे किसी समस्या को चुनौती के रूप में ले सकें. बच्चे पढ़ें समझे और स्वयं अनुभव करके सीखें. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का अर्थ है बच्चे आनंददायी वातावरण में समूहों की गतिविधि के माध्यम से प्रोजेक्ट तैयार करें एवं मॉडल द्वारा अनुभव के आधार पर समाधान के लिए निर्णय लें. प्रशिक्षण में पूसा प्रखंड से बृजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार सिन्हा, प्रीति कुमारी, स्तुति कुमारी, आराध्या प्रियम आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version