समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा (थ्योरी) 4 से 11 मई, 2024 के बीच होगी. इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए छह केंद्र बनाए गए है. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन संबंधित कार्य के कारण शहरी क्षेत्र में पुलिस बल के ठहराव को लेकर अधिकांश विद्यालय परीक्षा संचालन को लेकर उपयुक्त नहीं थे. इसलिए शहरी क्षेत्र के आसपास स्थित विद्यालय को केंद्र बनाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कल्याणपुर चौक, पीआरडी उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम, मध्य विद्यालय बहादुरपुर, मिल्लत एकेडमी, कन्या मध्य विद्यालय ताजपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर बांदे को परीक्षा केंद्र बनाया गया. डीईओ के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे तक संचालित होगी. प्रत्येक पाली में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र को पढ़ने-समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की तरह गणित के स्थान पर गृह विज्ञान और विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर पूर्ववत ली जाएगी. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को 9 मई को प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान विषय के बदले संगीत और 10 मई को प्रथम पाली में आयोजित गणित विषय के बदले गृह विज्ञान की परीक्षा में शामिल होंगे. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लिए मजिस्ट्रेट, पुलिस बल व गश्ती दल की तैनाती की गयी है. साथ ही केन्द्र के प्रवेश द्वार पर गहन जांच पड़ताल कर इंट्री देने का निर्देश दिया गया है. दोनों पालियों में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी. नौ बजे तक परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जायेगा. इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को दोपहर 1:30 बजे तक केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जायेगा. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केंद्रों पर नकल, पेपर लीक व धांधली की अन्य घटनाओं को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी. सिर्फ यही नहीं, बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है. परीक्षा केंद्रों पर नकल, पेपर लीक व धांधली की अन्य घटनाओं को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी. सिर्फ यही नहीं, बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है