Maulana Mazharul Haq Teachers Training College: प्रशिक्षु पढ़ाई पर अपना ध्यान केन्द्रित करें : तमीम
Maulana Mazharul Haq Teachers Training College:
Maulana Mazharul Haq Teachers Training College: समस्तीपुर : मौलाना मजहरुल हक़ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का सत्र आरंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनजुम वारिस ने अध्यक्षता की. मंच संचालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अशोक कुमार अकेला ने किया. उदघाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अध्यक्ष मो. अबू तमीम ने किया. श्री तमीम ने छात्र-छात्राओं को ईमानदारी के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करने तथा उच्च अंक प्राप्त कर महाविद्यालय तथा परिवार का नाम रौशन करने को कहा. सचिव अबू सईद ने छात्र-अध्यापक एवं छात्र-अध्यापिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर डॉ रंजीता कुमारी, सविता कुमारी, सेराज अहमद, मो. इफ्तेखार आलम अन्सारी, रंजना कुमारी, मिर्जा काशिफ बेग, शकिना बनो, दीपा गुप्ता, स्वाति कुमारी, मो. नजीर, मो. इशराक आलम, आशीष कुमार, गौतम गोविन्द, मो. फैयाज, प्रशांत कुमार, शशि कुमार, अनिश कुमार, कामिनी जयसवाल, रंजन कुमार, राम शंकर राय, अवधेश कुमार राय, मो. महफूज आलम, संजीत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, मो. जुल्फिकार आलम छात्र-छात्रा में गुलशन कुमार, सुनीता कुमारी, सचिव कुमार, अभिलाषा कुमारी, दीपशिखा, अबू सूफियान, बेबी राय, गायत्री, कनू प्रिया, प्रीति कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है