समस्तीपुर : ठंड परवान पर है. बुधवार को अधिकतम तापमान लुढकर 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम है. वैसे अगले तीन दिनों के लिए जारी पूर्वानुमान में मौसम का मिजाज शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग की ओर से जारी अनुमान में बताया गया है कि आसमान में बादल तैरते दिखेंगे. सुबह के समय में हल्के से मध्यम दर्जे के कुहासे छाये रह सकते हैं. इस दौरान पछुआ हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. इसकी औसत रफ्तार 6 से 9 किलो मीटर प्रतिघंटे के आसपास रह सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान के 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. यह सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है