Medical board should be constituted: नाबालिग की मौत के मामले में मेडिकल बोर्ड हो गठित

Medical board should be formed in case of death जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की लाश बरामद करने को लेकर दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 11:35 PM
an image

Medical board should be constituted: डीएम और एसपी से की बात, मुख्य सचेतक ने कहा हत्या है या आत्महत्या यह स्पष्ट नहीं, कई तरह के उठ रहे हैं सवाल, परिजनों से सदर अस्पताल में मुलाकात कर दी सांत्वना

Medical board should be constituted: समस्तीपुर. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की लाश बरामद करने को लेकर दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सदर अस्पताल में पहुंचकर सोमवार की संध्या मृतक के परिजनों से मिलकर पूरी बात सुनी. उन्हें हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा इस मामले को लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टर के साथ बात करने के बाद डीएम और इंस्पेक्टर से मामले की जांच के लिए बात की गयी है. उन्होंने कहा की हत्या है या आत्महत्या पूरे मामले पर जांच की जा रही है. इस मामले को लेकर यह भी संदेह हो रहा है कि रात में जब वह मृतका मौजूद कर्मी को मिली, तो उसे जनप्रतिनिधियों के हवाले या पुलिस के हवाले करना चाहिए. इस पर भी जांच करने का निर्देश दिया गया है. इस मामले को लेकर उनके समर्थकों और मोहल्ला के लोगों की भीड़ काफी संख्या में जमा हो गई. कहा कि पुलिस का इकबाल बिल्कुल खत्म हो गया है. पुलिस कर्मियों को सरकार से डर नहीं है. समस्तीपुर में आज भी चार मौत की घटना घटी है. प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ बिहार में बड़ी घटनाएं हो रही है. प्रशासन चुप है. मुख्यमंत्री दो-चार अधिकारियों व दो-चार नेताओं के बीच घिरे रहते हैं. इस कारण उन्हें सही सूचना नहीं मिल पाती है. सदर अस्पताल में संसाधनों की कमी है. श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज में दवा, डॉक्टर नर्स, जांच की व्यवस्था बेहतर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version