उजियारपुर : समेकित बाल विकास सेवा परियोजना के तहत संचालित प्रखंड के सभी पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें संबंधित केंद्र के पोषक क्षेत्र को व्यस्क लाभार्थियों के बीच आंगनबाड़ी द्वारा प्रदत्त सेवाओं के बारे में बताया गया. वहीं सेविकाओं ने आमलोगों के समक्ष अपने केंद्र पर चल रही गतिविधियों से अवगत कराया. इसमें पोषाहार योजना, टेक होम राशन वितरण, खेलकूद सामग्रियों का प्रयोग, स्कूल पूर्व शिक्षा, साफ-सफाई आदि शामिल थे. मालती पंचायत के वार्ड संख्या 7 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 182 पर हुई सामाजिक अंकेक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य अशोक कुमार पासवान ने की. मौके पर सेविका रिंकू कुमारी, विकास मित्र लालबाबू राम, आशा संगीता कुमारी, वार्ड सचिव सतीश कुमार शर्मा, पिंकी देवी, गणिता कुमारी, सुदामा देवी, श्यामली देवी, सुधा देवी सहित दर्जनों लाभार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है