चुनाव परिणाम के बाद कानून व्यवस्था को लेकर बैठक

प्रखंड के पंचायत समिति सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव परिणाम आने पर स्वस्थ माहौल बनाये रखने को रखने को लेकर दलीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 11:31 PM

कल्याणपुर : प्रखंड के पंचायत समिति सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव परिणाम आने पर स्वस्थ माहौल बनाये रखने को रखने को लेकर दलीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी. इसमें सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि और सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इसमें मंगलवार को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद की स्थित पर विस्तृत चर्चा हुई. प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नितिशचन्द्र धारिया व सीओ शशि रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर चर्चा की गयी. डीजे साउंड पर विजय जुलूस पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है. सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति द्वारा अफवाह वाला पोस्ट डालने पर दंडनीय अपराध बताया गया. कल्याणपुर प्रखंड व हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए असामाजिक तत्वों पर पुलिस पदाधिकारी पैनी नजर बनाये रखेंगे. मौके उपस्थित लोगों ने कहा कि चुनाव परिणाम आने को लेकर प्रखंड में पहली बार बैठक की गयी है. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार चौरसिया, उप प्रमुख दीपक राय, पूर्व मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष सह भाजपा के विजय शर्मा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, सिमरिया भिंडी पंचायत के मुखिया सह जदयू युवा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सांमत कुमार, भाजपा के राधे ठाकुर, मुन्ना सिंह, गोविंदपुर खजुरी पंचायत के मुखिया रामविनोद ठाकुर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version