Samastipur News : हसनपुर : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 15 अगस्त को झंडोत्तोलन कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. बीडीओ ने कहा कि प्रखण्ड में होने वाले कार्यक्रम को समय के अनुसार किया जायेगा. पंचायत सरकार भवनों पर भी समय पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि सभी स्कूलों में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम धूमधाम से किया जायेगा. मौके पर सीओ हनी गुप्ता, थानाध्यक्ष निशा भारती, बीपीआरओ नूतन कुमारी, पीओ अमरेन्द्र कुमार यादव, एमओ सनोज कुमार, बीईओ संगीता मिश्रा, अवध शरण यादव आदि मौजूद थे.
Samastipur News : बीडीओ ने समीक्षा बैठक में दिये कई निर्देश
वारिसनगर : प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में बुधवार को मुखिया एवं पंचायत सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की गई. अध्यक्षता बीडीओ अजमल परवेज ने की. इसमें ग्राम पंचायत में चल रही योजनाओं के संबंध में समीक्षा की गई. कई निर्देश दिये गये. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा कर लाभ के बावजूद आवास निर्माण कार्य को पूर्ण नहीं करने वालों की सूची को आमसभा से पारित कर दो दिनों के भीतर प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया. ताकि उन लोगों पर राशि वसूली के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जा सके. आमसभा के लिए नौ अगस्त तक का समय दिया गया है. स्वच्छता अभियान के तहत पंचायतों को सोखता निर्माण, जंक्शन चैंबर और आउटपिट निर्माण कार्य को पूर्ण करने का एक सप्ताह का समय दिया गया. जिन लोगों के द्वारा एक सप्ताह में शत-प्रतिशत पूरा कर लिया जाता है तो उन पंचायत के मुखिया को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त 10 अगस्त से चलने वाले फाइलेरिया दवा खिलाने का कार्यक्रम को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य के लिए सभी मुखिया को निर्देश दिया गया. कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत वर्ष 2024 में जो व्यक्ति का देहांत हुआ है और बीपीएल सूची के अंतर्गत आते हैं उन लोगों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत लाभ दिया गया है कि नहीं, इस संबंध में प्रतिवेदन की मांग की गई. पीएम विश्वकर्म योजना के तहत कौशलयुक्त महिलाओं को सिलाई मशीन दी जाती है. आवेदन की जांच 24 घंटा के अंदर करने का आदेश दिया. बैठक में मुखिया अरमान पांडेय, अरविंद कुमार साह, अरुण कुमार भगत, पवन कुमार राय, सीमा देवी, नसीमा खातून, सबीहा परवीन, मनीष कुमार सिंह मौजूद थे.