ताजपुर पहुंचने पर यात्रा का स्वागत कर की सभा

आइसा-आरवाईए द्वारा बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा के ताजपुर पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं इसमें शामिल नेताओं का स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 11:10 PM
an image

ताजपुर : आइसा-आरवाईए द्वारा बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा के ताजपुर पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं इसमें शामिल नेताओं का स्वागत किया. महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं रविदास की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद सभा की गयी. अध्यक्षता आरवाईए के जिलाध्यक्ष आसिफ होदा ने की. संचालन भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. संबोधित करते हुए प्रीति कुमारी, रौशन कुमार, लोकेश राज, दीपक यदुवंशी, गौतम कुमार, मो. फ़ैज़, मनीषा कुमारी, मो. एजाज, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, जीतेंद्र सहनी, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, रत्न सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, ललन दास आदि ने कहा कि बिहार में शिक्षा- परीक्षा एवं बहाली पर माफिया तंत्र का कब्जा है. शिक्षक पात्रता परीक्षा, बीपीएससी का परीक्षा, पुलिस भर्ती परीक्षा हो या कोई अन्य परीक्षा सभी का पेपर लीक हुआ है. आरवाईए के जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर पर उच्च विद्यालय एवं डिग्री कॉलेज खोलने, नौकरियों में 70 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करने, पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने, छात्र संघों का चुनाव कराने, युवा आयोग का गठन करने की मांग की. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आइसा के स्थानीय नेता जीतेंद्र सहनी ने दो मार्च को पटना के गांधी मैदान में भाकपा- माले द्वारा आहूत बदलो बिहार महाजुटान रैली को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version