तैयारी पूरी, खेरवन बलहा विश्वनाथ में आज लगेगा मेगा हेल्थ कैंप
स्व. राम कुमारी देवी की पुण्य स्मृति में शहर के चीनी मिल कैंपस स्थित अपोलो डेंटल एवं मार्क हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन रविवार को होगा.
समस्तीपुर : स्व. राम कुमारी देवी की पुण्य स्मृति में शहर के चीनी मिल कैंपस स्थित अपोलो डेंटल एवं मार्क हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन रविवार को होगा. जिला के खानपुर स्थित स्व. वशिष्ठ नारायण सिंह किशोर प्राथमिक विद्यालय खेरवान बलहा विश्वनाथ में आयोजित होने वाले शिविर की तैयारी की समीक्षा बैठक की गयी. अध्यक्षता अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने की. संबोधन में डॉ कुमार बताते हैं कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी माता की पुण्य स्मृति में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिस विभिन्न विभागों विशेषज्ञ चिकित्सक समस्तीपुर एवं जिले के अन्य जिले से अपनी नि:शुल्क सेवा देने आ रहे हैं. नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दवा भी दी जायेगी. शिविर को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेवारियां दी गयी है. इसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार को मंच संचालन, दवा वितरण के लिए कुंदन कुमार, मरीज देखभाल के लिए भोला, विधि व्यवस्था के लिए मो. सजाहा आदि को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है