बैठक में वृद्धाश्रम बनाने का सदस्यों ने लिया निर्णय
शहर के इंद्रनगर में अच्छेलाल पानो देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संस्था के अध्यक्ष अच्छेलाल साह के निवास पर बैठक की गयी.
समस्तीपुर : शहर के इंद्रनगर में अच्छेलाल पानो देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संस्था के अध्यक्ष अच्छेलाल साह के निवास पर बैठक की गयी. अध्यक्षता उजियारपुर के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने की. संचालन विकास कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के सदस्यों ने जिले के वृद्धजनों के सहायतार्थ वृद्धाश्रम बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया. संस्था के अध्यक्ष श्री साह द्वारा इस आशय के लिए सिलौत-पोखरैरा वार्ड संख्या 11 में दान की गयी 10 कट्ठा जमीन पर वृद्धाश्रम निर्माण के लिए उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम के समापन पर शैलेश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर सचिव पानो देवी, कोषाध्यक्ष ममता कुमारी, दिनेश साह, सत्यनारायण सहनी, संतोष कुमार, ओम प्रकाश साह, उपेंद्र प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद सिंह, किशोर कुमार शर्मा, उमेश पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है