गठित टीम के सदस्यों ने की पीएचसी पहुंच कर जांच
टीम में शामिल जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. विजय कुमार, जिला लेखा प्रबंधक पंकज कुमार और जिला सामुदायिक उत्प्रेरक अनिता कुमारी ने विभिन्न बिन्दुओं पर तकरीबन चार घंटे से अधिक तक फर्स्ट फ्लोर के एक बंद कमरे में गहन जांच की
विभूतिपुर : स्थानीय पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल, सामुदायिक उत्प्रेरक एवं मोहिउद्दीनगर में कार्यरत एएनएम संगीता कुमारी और इसके पुत्र द्वारा प्रसव कक्ष में 30-50 रुपये अवैध रूप से वसूली करने, अस्पताल परिसर में चाय-नाश्ता दुकान संबंधी सत्यापन और आशा फेसिलिटेटर प्रेरणा कुमारी व प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक से संबंधित शिकायत को लेकर सिविल सर्जन द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विभूतिपुर पहुंची. टीम में शामिल जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. विजय कुमार, जिला लेखा प्रबंधक पंकज कुमार और जिला सामुदायिक उत्प्रेरक अनिता कुमारी ने विभिन्न बिन्दुओं पर तकरीबन चार घंटे से अधिक तक फर्स्ट फ्लोर के एक बंद कमरे में गहन जांच की. टीम ने बताया कि लेबर रुम में रुपये वसूली के मामले में कोई प्रमाण नहीं मिल सका. यहां पर एक-दूसरे पर रुपए डिमांड का आरोप लगाने की समस्या है. जांच के क्रम में सबूत मांगने पर कोई देने को तैयार नहीं है. इसलिए निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा जा सका है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अभय शंकर ठाकुर, बीएचएम रंजीत कुमार प्रसाद, बीसीएम राहुल कुमार गौरव, आशा फेसिलेटर प्रेरणा कुमारी, सारिका कुमारी आदि मौजूद रहे. जांच की प्रक्रिया खत्म होने के बाद शिकायतकर्ता आशा फेसिलेटर प्रेरणा कुमारी ने सिविल सर्जन के गठित जांच टीम द्वारा बंद कमरे में जांच को खानापूरी करने की बात करते हुए नाराजगी व्यक्त की. बीसीएम द्वारा उन्हें टाॅर्चर करने, प्रताड़ित करने के खिलाफ डीएम, सीएस और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से लिखित शिकायत की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है