9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी के साथ सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश

स्थानीय डाकबंगला चौक के पास समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बघौनी, भेरोखरा, ताजपुर, बाघी व आधारपुर के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

ताजपुर : स्थानीय डाकबंगला चौक के पास समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बघौनी, भेरोखरा, ताजपुर, बाघी व आधारपुर के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मौके पर राजद का सदस्यता अभियान भी चलाया गया. दर्जनों लोगों को राजद का प्राथमिक सदस्य बनाया गया. अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. नूर आलम ने की. संचालन राजद नगर अध्यक्ष मो. अजहर मिकरानी ने किया. स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता को पूरे जिम्मेवारी के साथ सदस्यता अभियान चलाना है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान का जो लक्ष्य है उसे हर हाल में पूरा करना है. उन्होंने कहा कि आज बिहार में बिजली सबसे महंगी मिल रही है. स्मार्ट मीटर से लोग परेशान हैं. अनाप-शनाप बिल आ रहा है. राजद की सरकार बनने के बाद 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. उन्होंने ””””””””माई बहिन मान योजना”””””””” की चर्चा करते हुए कहा कि इस महंगाई में महिलाओं को अपना शौक पूरा नहीं हो पा रहा है. अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. मौके पर जिला राजद उपाध्यक्ष मो. अरमान सदरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद महासचिव मो. नूरूजोहा कमाल आफ़ो, जिला महासचिव सुंदरेश्वर राय, राजद अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मो. फैयाज अहमद, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, प्रखंड अध्यक्ष मो. नूर आलम, नगर अध्यक्ष मो. अज़हर मिकरानी, समाजसेवी रवि आनंद, राजद नेता संतोष यादव, मो. शेख़ रेयाज, मो. शफ़ीउरजा चुन्नू, राहुल राय, पवन यादव, रजनीश कुमार, मो. माहताब आलम विक्की, मो. राजू, मो. शाकिर, मो. नौशाद, दीपक राय, रंजीत कुशवाहा, अफ़रोज़ नेयाज अहमद, सुरेन्द्र कुमार राय, मो. अरमान, मो. इमरान, मो. नसरुद्दीन, मो. आजाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें