महिलाओं में माहवारी एक सामान्य प्रक्रिया : प्रधानाचार्य

शहर के गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में ''''विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस'''' के अवसर पर परिचर्चा आयोजित की गयी. विद्यालय के सभागार में आयोजित परिचर्चा की अध्यक्षता वरीय शिक्षिका संगीता कुमारी ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 10:41 PM

समस्तीपुर : शहर के गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में ””””””””विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस”””””””” के अवसर पर परिचर्चा आयोजित की गयी. विद्यालय के सभागार में आयोजित परिचर्चा की अध्यक्षता वरीय शिक्षिका संगीता कुमारी ने की. प्रधानाचार्य शाह जफर इमाम ने उपस्थित छात्राओं व शिक्षिकाओं को आज के दिन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि माहवारी एक जैविक और प्राकृतिक प्रक्रिया है. उन्होंने इस दौरान अपनी जाने वाली सावधानियां के बारे में बताते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हमें वैज्ञानिक सोच अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सावधानी नहीं अपनाने की स्थिति में लड़कियां और महिलाएं कई तरह के संक्रमण का शिकार हो सकती हैं. जिसका प्रतिकूल असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. विद्यालय की शिक्षिका डॉ रागिनी कुमारी, सीता कुमारी सिन्हा, पूजा कुमारी एवं श्वेत प्रिया ने कहा कि महिलाओं में माहवारी एक प्राकृतिक शारीरिक प्रक्रिया है. महिलाओं के शरीर में साइक्लिक हार्मोन्स में परिवर्तन के कारण गर्भाशय से नियमित तौर पर होने वाली ब्लीडिंग माहवारी कहलाता है. अब छात्रा को चुप्पी तोड़ने का समय आ गया है. चुप रहकर बीमारी और परेशानी भरी जिंदगी से आजादी नहीं मिल सकती है. किशोरी, बालिकाओं और महिलाओं में माहवारी एक सामान्य प्रक्रिया है. इसमें हम सब लोगों को खुलकर बात करनी चाहिए. खुलकर बात करने से महिलाओं में होने वाली कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. महावारी के दौरान किशोरी, बालिका और महिलाओं में बहुत सारी समस्याएं होती हैं. सारी समस्या पर लोगों को खुलकर बात करनी चाहिए महावारी के दौरान महिलाओं को किन-किन बातों पर गौर करना चाहिए, इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version