21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है मानसिक स्वास्थ्य : प्राचार्य

Mental health affects every aspect of our lives

A seminar cum quiz competition on mental health awareness was organized at Samastipur College, Samastipur on Wednesday.शहर के समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में बुधवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता विषयक संगोष्ठी सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Samastipur News: समस्तीपुर : शहर के समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में बुधवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता विषयक संगोष्ठी सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसे संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या डाॅ. मीना प्रसाद ने कहा कि आज की दुनिया में स्वास्थ्य समस्याओं, काम और व्यक्तिगत चुनौतियों से तनाव काफी बढ़ गया है. मानसिक स्वास्थ्य में भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण शामिल हैं. यह हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है. मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ. रीता चौहान ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए उसके नागरिकों का मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य की तरह ही जीवन का एक अहम हिस्सा है. मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति के मानसिक रूप से स्थिर और संतुलित होने का समर्थन करता है. डा. कौशलेन्द्र झा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के साथ जुड़ी समस्याएं आम हैं. बहुत सारे लोग मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित होते हैं, जैसे कि अवसाद, अधिकतर चिंताएं, तनाव और दिमागी तनाव. ये समस्याएं आम तौर पर आधुनिक जीवन शैली की वजह से होती हैं. अवसाद जैसी समस्याएं आपके जीवन को असुविधाजनक बना सकती हैं और आपको आपके संबंधों, नौकरी, उत्सव आदि से अलग कर सकती हैं.

Samastipur News: मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ उपाय अपनाने होंगे.

डा. दिनेश्वर राय, डा. माला यादव, रणधीर कुमार ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ उपाय अपनाने होंगे. प्रतिदिन सकारात्मक सोच करना, अभ्यास और आराम करना, स्वस्थ खानपान और व्यायाम करना मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं. इसके अलावा, मनोरोग विशेषज्ञों से बात करना और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान ढूंढने में आपकी मदद कर सकता है. वहीं, डा. प्रतिभा कुमारी व डा. शालिनी कुमारी ने कहा कि एक स्वस्थ मानसिक स्वास्थ्य का होना आपकी जीवन गुणवत्ता को बढ़ाता है. आपकी संवेदनशीलता बढ़ती है, आप लोगों के साथ बेहतर संबंध बना पाते हैं, और आपकी संभावनाएं बढ़ती हैं. संतुलित मानसिक स्वास्थ्य वास्तव में आपके जीवन को आरामदायक बनाता है जो आपको आपके अधिकारों को निभाने में मदद करता है. इधर क्विज प्रतियोगिता में आकांक्षा कुमारी,अभिषेक कुमार, अंशु कुमारी,तबरेज, अमृता व सूरज ने सफलता प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें